Saturday, March 28, 2020

दिल से


 😊
ना होना मायूस कभी भी,
रुकती नहीं है जिंदगी यहाँ।
कर सको तो करो मोहब्बत,
करो ना कभी नफ़रत यहाँ।
वक्त पर भी कुछ छोड़ा करो
करता है सही फैसला यहाँ।
रिश्तों की डोर गर थाम लो
हरपल गुज़रेगा हँसकर यहाँ।
😊💐

देश के घर घर में देखो,
परिवार संग उत्सव हो रहे।
योग साधना ,वार्तालाप कर
प्रेम समारोह हैं कर रहे।
छप्पन भोग न सही पर
सात्विक आहार हैं कर रहे ।
स्वास्थ्य आपदा की जंग
मिल जुलकर हैं लड़ रहे।
🙏😊


सन्नाटे पड़े हुए
सड़कों की तस्वीर देख,
खौफ़ सी मन में उठ रही।
किसकी नज़र लग गई,
मानव जाति को।
पक्षी भी छुप गए,
किलकारी भी नहीं।
पुरानी तस्वीरें ही दे रहीं,
थोड़ी सी राहत
इस दिले नादान को।





Monday, March 23, 2020

कोरोना

रास्ते आज तन्हाँ हो गए
बिन राहगीर व मंजिल के।
क्या ख़बर थी कि
वक्त ऐसा भी आएगा।
हम बुद्धिजीवियों को,
कोरोना ही समझा पाएगा।
खामोश हर सड़क, फुटपाथ
गली ,मुहल्ला व शहर
इक पल में अकेला हो जाएगा।
आज इन्साँ को, इन्साँ का
कद्र समझ में शायद आएगा।
एकांत में रहकर ज़रा सोचना
अब ज़िदगी की अपनी दास्ताँँ।
              .......अर्चना सिंह जया

Wednesday, March 18, 2020

सदकर्म ही जीवन

पानी का कोई रंग नहीं,
पवन का कोई धर्म नहीं।
भूख की कोई मज़हब नहीं,
रोटी की कोई जाति नहीं।
सूर्य की किरणों से सीखो,
चाँद की चाँदनी को देखो।
राह दर्शाती जन-जन को,
रौशन करती जनमन को।
ढाई आखर प्रेम-कर्म ही,
है मानवता का धर्म यही।
नदी की सरलता तो देखो,
सागर की गहराई को समझो
नित सीखो आगे बढ़ना ।
जीवन सार्थक बनाकर,
चल सदकर्म के राह पर।
सदाचार व परोपकार से
प्राप्त जीवन को थन्य बना।

विचार अभिव्यक्ति

😊💐
फिक्र न कर हार जीत की
बस जुटकर प्रयास कर।
अपना भी दिन आएगा ,
बस उस पर विश्वास कर।
💐
उम्र गुजर रही है चाहत लिए हुए,
ढ़लता सूरज देख आस हुई मंद।
नफ़रत के लिए वक्त कहाँ अब?
जीवन सफ़र में कुछ तो रंग भर।
🎈😊

तेरे घर व रिश्तों को अपना समझ लिया।
पर इकपल में मुझे, पराया यूँ कर दिया?

🎉🎈

परिवार का साथ न छोड़ना यूँ कभी,
खुशियाँ है रहती इनके साये में यहीं।
वरना साया कब, साथ छोड़ जाएगा,
इसकी भी खबर न लगेगी  कभी तुम्हें।

Monday, March 9, 2020

गुलाल संग

 गुलाल संग

आओ चलो
फागुन का आनंद लें।
इस होली फिर
जीवन में रंग भरें।.
संग गुलाल के
रंग प्रेम का,
रंग खुशियों का,
अपनी झोली में भर लें।
तन मन में
रंग गीत का,
रंग मीत का,
फाग गाकर झूम लें।
गुलाल मल दे
बैर भूलकर,
बिन पानी के भी
चल हो लेंं गीले,
स्नेह रस जो गर पी लेंं।
रंगों का यह पर्व,
सदा लुभाता है हमें।
लाल,हरा, गुलाबी या
पीला हो गुलाल,
रंग भेद है दूर कर
प्रेम रंग से होते निहाल।
लाल,हरी,पीली,
नीली है हो - ली,
धरा फिर इस होली।
गुलाल संग आ,
चल खेलें होली।

            ......अर्चना सिंह जया

Sunday, March 8, 2020

नारी तू सशक्त है 💐

नारी तू सशक्त है [ कविता ]

             
नारी तू सशक्त है।
बताने की न तो आवश्यकता है
न विचार विमर्श की है गुंजाइश।
निर्बल तो वह स्वयं है,
जो तेरे सबल होने से है भयभीत।
नारी तू सशक्त है
धर्म-अधर्म की क्या कहें?
स्त्री धर्म की बातें ज्ञानी हैं बताते
पुरुष धर्म की चर्चा कहीं,
होती नहीं कभी अभिव्यक्त है।
नारी तू सशक्त है।
देवी को पूजते घरों में,
पर उपेक्षित होती रही फिर भी।
मान प्रतिष्ठा है धरोहर तेरी,
अस्तित्व को मिटाती औरों के लिए
नारी तू सशक्त है /
तू ही शारदा ,तू लक्ष्मी,तू ही काली
धरा पर तुझ-सी नहीं कामिनी।
तेरे से ही सृष्टि होती पूर्ण यहाॅं,
भू तो गर्व करता रहेगा सदा।
नारी तू सशक्त रही
और तू सशक्त है सदा।
      ...... अर्चना सिंह जया
Happy Womens Day💐😊