बहुत कुछ हमें सिखा जाती है जिंदगी।
जाने अनजाने में बहुत कुछ कह जाती है जिंदगी।
एक लम्बे सफर पर ले जाती है जिंदगी
कई उतार-चढ़ाव भी लाती है जिंदगी।
कुछ कड़वे,कुछ मीठे पल लाती है जिंदगी।
कभी रुलाती तो कभी हँसाती भी है,
रिश्तों की अहमियत भी समझाती है जिंदगी।
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं,
पलभर में करवट बदलती है इसका एतबार नहीं।
सारी होशियारी धरी ही रह जाती है,
जब सुनामी संग सुंदर लम्हें ले जाती है जिंदगी।
आज को कल में बदल देती है जिंदगी,
यथार्थ को अतीत बना देती है जिंदगी।
वक्त रहते उधड़े जख्मों को सी ले,
कहीं नासूर बन निगल ना जाए ये जिंदगी।
पल-पल से लम्हों को चुराना सीख ले,
रेत सी फिसल जाए,उससे पहले जीना सीख ले ।
हरपल को उत्सव-उमंग से जी लो वरना,
पल-पल को यादों में, क्षण में ही बदल देगी जिंदगी।
घर-घर की रौनक चहल-पहल है जिंदगी,
ना जाने कब साँसों को तस्वीर में बदल दे जिंदगी।