दिलों में उठते सवाल थम ना जाए।
निर्भया की अन्तरात्मा को
किया तार-तार जिसने,कानून के बंधन से
कहीं वो मुक्त ना हो जाए।
वेदनाओं को झेल कर,जीवन गंवाने वाली वो।
सम्पूर्ण ओजस्विता के साथ,
न्योछावर कर दिए जिसने प्राण।
कभी तेजाब तो कभी अग्नि में क्यों झोंकी गई,
लड़की होना क्या है घोर अपराध ?
जो जैसे चाहे वैसे रौंदकर मुस्काए कहीं।
कब रुकेगा अपराध यह पूछतीं हैं बेटियाँ
जीवन छीन लेने का कठोर दंड दो,
न्याय की गुहार लगा रही थाम मशाल,
दरिंदगी की हद पार कर गए,
बांधने हैं हमें उनके हाथ।
कानून भी नहीं सशक्त यहां,
किस बंधन से बांधे इनके हाथ।
दर्द का एहसास जो करना चाहो,
निर्भया को अपने घर की बेटी मानो।
पिंजरे में बंद कर दो अपराधियों को
स्वच्छंद लेने दो सांस समाज को।
क्यों भयभीत हो बेटियां यहां,
घर-घर पूजनीय हैं जब वो,
दुर्गा, लक्ष्मी- सरस्वती रूप में जहां।
भ्रूण हत्या, बलात्कार, हत्या
जैसे कई जघन्य अपराध से,
कब मुक्त हो पाएगा हमारा समाज?
सम्मान की हकदार हैं घर-घर की बेटियाँ।
बेटियों से घर,आंगन,धरा है सजती
परिवार, समाज, राष्ट्र हित योगदान दे रहीं
फिर भी सम्मान की भीख माँगती,
उठो जागो हे मानव! सर्वनाश का है आगाज़।
इनका हमें सदा रखना है मान,
सही मायने में दें हम मानवता का प्रमाण।