Friday, September 23, 2022

उम्मीद की लौ

जीवन में हो अंधकार घना, तो उम्मीद की लौ जला लेना

निराशा के तम को कभी ना, दिल का कोई कोना देना।

आशा-उम्मीद के दीपक से कठिन राह जगमग कर लेना,

हिय में छुपाए आत्मविश्वास को बोझिल ना होने देना।

किसी रोते को हँसाकर भी,अपना मन हल्का कर लेना,

जुगनू से सीख गहन अंधेरे में भी कैसे है चलते रहना।

जिंदगी के सुहाने सफर में, धूप-छाँव से ना फिर डरना।

बाहर के अंधकार से पूर्व, मन के तिमिर को दूर करना।

ज्ञान की मशाल जलाए चल, कर रौशन जग का कोना

अज्ञान के तम को मिटा, मानवजन को जागृत करना।

जीवन में हो अंधकार घना, तो उम्मीद की लौ जला लेना।





No comments:

Post a Comment

Comment here