Thursday, April 30, 2020

निःशब्द

🙏
जाने -अनजाने में गुनाह कर बैठे हैं शायद,
वरना सज़ा का हकदार यूँ हर कोई न होता।
  💐🙏                   
कल निःशब्द था मैं,आज भी निःशब्द है इंसान
दुःख की इस घड़ी में स्तब्ध खड़ा है हिन्दुस्तान।
🙏☺️

Wednesday, April 29, 2020

सांंसों की गिनती


वक्त के साथ साथ ही,
लम्हों की गिनती कम होने लगी।
मंजिल से पहले ही यहाँ
राह लम्बी, धुंधली सी लगने लगी।
क्या जाने कब धूल,
दिल दर्पण पर गहरे होते गए।
अपने ही चेहरे आइने में
क्यों अपरिचित से लगने लगे?
मन को आशा थी चाहत की,
आँधियों में भी चिराग जलाए रखे।
बहते आँसुओं की दाँसता,
मन के कोने में ही दफ़नाए रखे।
साँसों की डोर से पहले
रिश्तों की डोर कमजोर होने लगी।
जिंदगी से पहले यहां,
सांसों की गिनती कम होने लगी।






Saturday, April 25, 2020

जीतेंगे कल

विश्वास का दीप जलाता चल
आशा के पर से उड़ान भर।
नव सूर्य उदय होगा फिर कल
मन के तम को हराता चल।
जो आज है बन जाएगा कल
कठिन हो या हो चाहे सरल।
वक्त कभी न ठहरा है पलभर
फिर गम न कर यूँ रह रहकर।
धैर्य,प्रेम,परोपकार,विवेक से
हारेगा कोरोना,जीतेंगे हम कल।

Friday, April 10, 2020

कैसा संदेश


लाकडाउन है हर
गाँव-शहर डगर।
ऐसे में प्रातः
सुनाई दे गया,
काक का स्वर
न जाने देता है प्रतिदिन
हमें कैसा संदेश?
किस आगंतुक की
है सूचना दे रहा?
'कोरोना' भय या कोई
खुशी का संकेत।
नित सवेरे सन्नाटे में
पक्षियों का स्वर
स्पष्ट है सुनाई दे रहा।
स्वतंत्र होकर पक्षीवृंद
इक संदेश हैं दे रहे,
झकझोर कर कह रहे।
महसूस कर हे मानव!
स्वर्ण पिंजर का दर्द।
दीवारें हों जैसी भी
ईंट या लोहे की होंं,
या हो कुंठित विचारों की
हृदय की टीस समान
चाहे वो जीव हो कोई भी।





Friday, April 3, 2020

मैं दीप

मैं दीप हूँ,
मैं रोशनी हूँ।
तम को दूर कर,
मन में विश्वास भर।
औरों के जीवन को
प्रकाशित हूँ करती।
मैं दीप हूँ,
मैं रोशनी हूँ।
ना मैं मुश्लिम,ना हिन्दू
मैं आशा को
प्रज्ज्वलित करती।
उल्लास लिए,
जन-जन में
चेतना भरती।
मैं दीप हूँ,
मैं रोशनी हूँ।
जब अंधकार हो
चहुँ ओर घना,
तब प्रकाश का
चादर फैलाकर
दामन में हूँ लेती।
मैं दीप हूँ,
मैं रोशनी हूँ।



Thursday, April 2, 2020

सुप्रभात 🙏


 🙏😊
आओ करें प्रातः सूर्य नमन,
फिर करें कोरोना का दमन।
योग-वंदन कर बढ़ाएँ कदम,
संकल्प, संयम से जीतेंंगे हम।

#सुप्रभात 😊

ना होना मायूस कभी भी,
रुकती नहीं है जिंदगी यहाँ।
कर सको तो करो मोहब्बत,
करो ना कभी नफ़रत यहाँ।
वक्त पर भी कुछ छोड़ा करो
करता है सही फैसला यहाँ।
रिश्तों की डोर गर थाम लो
हरपल गुज़रेगा हँसकर यहाँ।
😊

Saturday, March 28, 2020

दिल से


 😊
ना होना मायूस कभी भी,
रुकती नहीं है जिंदगी यहाँ।
कर सको तो करो मोहब्बत,
करो ना कभी नफ़रत यहाँ।
वक्त पर भी कुछ छोड़ा करो
करता है सही फैसला यहाँ।
रिश्तों की डोर गर थाम लो
हरपल गुज़रेगा हँसकर यहाँ।
😊💐

देश के घर घर में देखो,
परिवार संग उत्सव हो रहे।
योग साधना ,वार्तालाप कर
प्रेम समारोह हैं कर रहे।
छप्पन भोग न सही पर
सात्विक आहार हैं कर रहे ।
स्वास्थ्य आपदा की जंग
मिल जुलकर हैं लड़ रहे।
🙏😊


सन्नाटे पड़े हुए
सड़कों की तस्वीर देख,
खौफ़ सी मन में उठ रही।
किसकी नज़र लग गई,
मानव जाति को।
पक्षी भी छुप गए,
किलकारी भी नहीं।
पुरानी तस्वीरें ही दे रहीं,
थोड़ी सी राहत
इस दिले नादान को।